सिंगनल तोडने वालो के किए चालान: बार बार लोंगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद सुरक्षा नियमों की अवहेलना की जा रही है। भगत सिंह चौक पर सिंगनल तोडने वालो के चालान किए गए। आगे यह प्रकिया जारी रहेगी। दलीप कुमाार, यातायात प्रभारी धारूहेड़ा
सावधान। अगर ट्राफिक नियम तोडे तो घर पहुंच जााएगा ओन लाईन चालान
सुनील चौहान। धारूहेड़ा: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत लेन ड्राइविंग करके नियमों की उल्लघंना करने पर वाहनों के चालान किए जाएहीरो धारूहेड़ा प्लांट में वेतन समझौता, 3 साल के लिए 22,512 रु. की वेतन वृद्धि
बार बार वाहन चालकों को सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। भगत सिंह चौक पर यातायात पुलिस ने ट्राफिक सिंगनल के नियमों की अवहेलना करने वाले 12 वाहनों के चालान किए गए।
प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाईं लेन में चले, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भगत सिंह चौक पर ट्राफिक सिंगनल लगा दिया है। बार बार जागरूकता के बावजूद नियमों की पालना नहीं की जा रही है।Sukhdev Singh Gogamedi Murder: विरासत का मालिक कौन, तीन महिलाओं ने किया दावा ?