मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तार

On: January 28, 2024 8:09 PM
Follow Us:

कुछ दिन पहले पूर्व महिला सरपंच हो चुकी है काबू

रेवाडी: लोधाना की पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर पंचायत राशि में मोटा गबन करने वाले पूर्व सरपंच के पति को पुलिस ने काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव लौधाना निवासी नवल सिंह पुत्र पूर्ण सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस आरोपी पूर्व महिला सरपंच को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Haryana: ये है दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें  Haryana Pashudhan Bima Yojana: पशु पालकों की बल्ले बल्ले: नायब सैनी ने पशुपालकों को दिया तोहफा

PP Gahri Bolni 28.01.24

बता दे कि 27 दिसंबर 2022 को धारूहेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उपमंडल अधिकारी (ना0), बावल की सेवा में भेजी गई जांच रिपोर्ट अनुसार ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई गई है यानि गोलमाल किया है।

जिसमें पिंकी देवी सरपंच, ग्राम पंचायत लौधाणा व उसके पति नवल सिंह, विनोद कुमार सरपंच ग्राम पंचायत संगवाङी, ग्राम सचिव संजय कुमार, ग्राम सचिव अजय कुमार तथा बैंक कर्मचारी एवं यश इन्ङस्ट्रीज रेवाड़ी, जैन हार्डवेयर रेवाङी, जैन पाईप स्टोर रेवाङी, तन्मय इंजीनियरिंग, भिवाङी सोलर वे मार्केटिंग इंडिया लि. रेवाड़ी आदि फर्मों ने मिलीभगत करके ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाई हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Film City: हरियाणा के पिंजौर में 100 एकड़ में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, गुरुग्राम में भी फिल्म सिटी की तैयारी

अयोध्या की रामलला की मूर्ति के बाद अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस मूर्ति में जान डालेगेंं योगीराज

लिया तीन दिन रिमांड पर: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में मामला दर्ज कर मामले में पूर्व महिला सरपंच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को पूर्व महिला सरपंच के पति नवल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: स्वर्ण मंदिर की तरह चमकेगी हरियाणा की यह झील, बनेगी आकर्षण का केंद्र

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now