सड़कों पर उतरेंगी कल Anganwadi workers जानिए क्यों ?

सड़कों पर उतरेंगी कल आंगनवड़ी कार्यकर्ता, जानिए क्यों
सड़कों पर उतरेंगी कल आंगनवड़ी कार्यकर्ता, जानिए क्यों

Anganwadi workers : अपनी मांगो को लेकर एक फिर आंगनवडी कार्यकर्ता हरियाणा में कल यानि 18 जुलाई को सडके पर उतरे वाले है। कार्यकर्ता इससे पहले प्रदर्शनन करेंगे तथा बाद में दोबारा से सीएम के नाम उपयुक्त को ज्ञापन भी सोंपेगे।

यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि 2022 में आंदोलन के दौरान रेवाडी सहित हरियाणा की 975 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया था। बाद में उन्हें ड्यूटी पर ले लिया गया। एक ओर ओर पहले उनकी मांगो की सुनवाई नहींं की जा रही है, वही अब इनको बर्खास्तर करना न्योचित नहीं है।

इसी से परेशान होकर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर 18 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया है। Anganwadi workers

aganwadi

सरकार ने सभी आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उनके रुके हुए मानदेय की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है, लेकिन हरियाणा की लगभग 135 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं सहित हरियाणा की कुल 975 कार्यकर्ताओं को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

कई ​बार मिल चुके है प्रतिनिधि: मांगो को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कई बार चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुका है। सरकार ने जल्द ही लंबित मानदेय का भुगतान करने का भी वादा किया था, लेकिन अभी तका कोई सुनवाई नहीं की गई है।

सडकों पर उतरेंगे कार्यकर्ता: बार बार शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से परेशान आंगनवाड़ी  सेविका एवं सहायिका संघ ने 18 जुलाई को प्रदर्शन करने की ठानी है।