Ambala News: अब पूरे हरियाणा की समस्या नहीं सुनेगे गब्बर, जानिए क्योंं ?
Ambala NewsL एक बार हरियाणा के अंबाला में फिर गब्बर दरबार लगना शुरू हो रहा है। लेकिन इस बार कुछ अलग ही है। इस बार गब्बर प्रत्येक सोमवार को अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी (PWD Rest House Ambala ) रेस्ट हाउस में सुबह 10- 12 बजे तक बब्बर जनता दरबार लगाकर लोगो समस्याए सुनेंंगेंं। लेकिन इस दरबार के केवल अंबाला के लोग भी शामिल होगे। Ambala News
सबको मालूम है कि हरियाणा मेंं (Haryana News) गब्बर के नाम से जान वाले परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को आखिर कोन नही जानता। हरियाणा में अनिल विज (Anil Vij) का दरबार सबसे खुखार माना जाता है। दरबार में हमेशा यह भय बना रहता है पता नहीं किस अधिकारी पर गाज जाए।Ambala News
सिर्फ इस जिले के लोगों की सुनेंगे समस्याएं: मंत्री अनिल विज ने (Anil Vij) इस बार कह दिया है वे अब गृह मंत्री (Anil Vij) नहीं हैं ऐसे मे उनके दरबार में यानि अंबाला की ही समस्या सुनी जाएंगी। इसस पहले वो बतौर गृहमंत्री रहते पूरे हरियाण की समस्याओंं को लेकर बैठक लेते थे।
चर्चा में रहे है गब्बर: दरबार ही नही कार्यालय में अचानक निरीक्षण (Inspection )को लेकर भी गब्बर हमेश चर्चा में रहे है। जिस कार्यालय मे वो पहुंच गए समझो वहां के स्टाफ की खैर नहीं है। माफी नाम की शब्द तो उनके शब्दकोस में ही नही है। जिस भी कार्यालय में वे चले जाते है तो वहां के अधिकारियों के नाम सुनते ही रोंगते खडे हो जाते है।
कहा -हर वक्त घर के दरबाजे है खुले: जब जनता को ये पता चला कि अब दरबार केवल (Ambala News) अंबाला के लिए ही लगेगा तो लोगेां मे निराशा आ गईं हालाकि मंत्री अनिल विज ने कहा जनता दरबार सिर्फ अंबाला कैंट के लोगों की समस्याओं के लिए ही रहेगा। लेकिन उसके घर के दरबाजे 24 घंटे खुले है।