Alwar News: जिसने भी सुना वही चोक गया! ऐसा क्या है इस दुल्हें में खास की एक दो नहीं तीन तीन जिलो की Police गांव में तैनात है। पूरे गांव के चप्पे चप्पे को पुलिन ने घेरा हुआ है। निकासी पर बाराती कम पुलिस ज्यादा..
Haryana News: 7 जिलो में इंटरनेट सेवा बहाल, जानिए कब तक
जानिए क्या है पूरा माजरा
बता दे कि अलवर से सटे खैरथल जिले के मुंडावर उपखंड के लामचपुर गांव में दलित दूल्हे की निकासी निकाली जानी थी। दुल्हें को डर था जैसे वह घोडी पर बैठेगा तो लोग उसे बैठने नहीं देगेंं ऐसे में उसने पहले ही पुलिस को इस बार में बताया दिया था।
आगे आगे दुल्हा, पीछे पीछे पुलिस
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बारात की निकासी निकाली गई। लामचपुर गांव के दबंगों की ओर से दूल्हे के परिजनों को घोड़ी पर निकासी नहीं निकलने की चेतावनी दी गई थी। उसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत के बाद शनिवार शाम को निकासी के समय दलित दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर निकला तो गांव में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
निकासी के दौरान मुंडावर थानाप्रभारी, कोटकासिम थानाप्रभारी और ततारपुर थानाप्रभारी के साथ भारी पुलिस के पास मौजूद रहो। निकासी के दौरान पुलिस फोर्स चौकन्नी रही। वह गांव में होने वाली प्रत्येक गतिविधि नजर बनाए हुए थी। गांव में भारी पुलिस फोर्स देखकर ग्रामीण भी सकते में आ गए।
Haryana News: 7 जिलो में इंटरनेट सेवा बहाल, जानिए कब तक
आस पास के गांवों में बनी चर्चा: एक साथ तीन जिलो की पुलिस फोस तैनात होने से यह चर्चा आस पास के गावों में बनी हुई है। ऐेसा दुल्हा किस पद पर है तो इतनी सुरक्षा दी जा रही है।