भिवाडी थानो में अदला बदली में मची अफरा तफरी
Bhiwadi SP :देश में गोकशी को लेकर बदनाम हुए भिवाडी के Bhiwadi SP अधिकारी अब पुलिस कर्मियो के तबादले करके अपना गुस्सा शांत कर रहे है, जबकि नेता व भष्ट पुलिस प्रशासन के चलते ही किशनबास में ये खेल चल रहा था। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी Bhiwadi SP ने पदभार संभालने के बाद रविवार को एक आदेश जारी कर पुलिस जिले के चार पुलिस निरीक्षक सहित 11 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
कई थानोंं के अधिकारियो को किया तबादला: Bhiwadi SP
बार बार तबादले करे पुलिस जनता के सामने अब ईमानदारी का ढोल पीढ रहे हैं जबकि मौटी मंथनी कमा रहे अधिकारी चुपचाप यहां से निकल गए है।
भिवाड़ी, तिजारा, टपूकड़ा, शेखपुर अहीर थाना अधिकारी के ट्रांसफर किए गए हैं। तो वहीं चौपानकी थाना अधिकारी व DST प्रभारी दारा सिंह और यूआईटी फेज थर्ड थाना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
Kisan Andolan-2: किसानों ने किया ऐलान, अब इस दिन होगा घमासान ?
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी Bhiwadi SP ने आदेश जारी करते हुए तिजारा थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद को भिवाड़ी थानाधिकारी लगाया है तो वही भिवाड़ी थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल को चोपानकी थाना अधिकारी लगाया गया है। पुलिस लाइन से कमलेश को शेखपुर अहीर थाना अधिकारी लगाया है इसी तरह टपूकड़ा थाना अधिकारी हरदयाल को खुशखेड़ा थाना अधिकारी लगाया गया है।
पुलिस लाइन से सत्यनारायण को यूआईटी फेस थर्ड थाना अधिकारी लगाया है। थाना अधिकारी फैज थर्ड से वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया है, तो वहीं इसी तरह डीएसटी प्रभारी और चौपानकी थाना अधिकारी दारा सिंह को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है। Bhiwadi SP खुशखेड़ा से हनुमान प्रसाद को तिजारा थानाधिकारी लगाया है। शेखपुर अहीर थाना अधिकारी भगवान सहाय को थाना अधिकारी टपूकड़ा लगाया गया है ।
इसी तरह लोकेश कुमार को भिवाड़ी थाने से तिजारा थाना, पुनीत कुमार को तिजारा थाने से पुलिस लाइन और अनिल कुमार को भिवाड़ी थाने से पुलिस लाइन में भेजा गया है। मटिला चौकी प्रभारी प्रकाश को DST प्रभारी बनाया गया है, वहीं पुलिस लाइन से हनुमान सहाय को भिवाड़ी थाने में लगाया है। यूआईटी फेस थर्ड थाने से बिसना कुमारी को भिवाड़ी थाना भेजा गया है
फिर किया बडा हेर फैर भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी से पहले एसपी अनिल कुमार ने भी पदभार संभालते ही करीब 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। अब इनमें से कुछ थाना अधिकारियों को पहले की जगह ही लगाया गया है।