नया नहीं है खेल, प्रशासन को मालूम, मगर मोटी मंथली के चलते दबा दी जाती है आवाज
Cow Slaughter : अलवर में गौ-तस्करी और गोकशी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की पोल खुल गई है किशनगढ़बास का रूंध गिदावड़ा गोकशी का सबसे (biggest hub of Cow Slaughter) बड़ा अड्डा है। यहां पर राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा से भी गोवंश लाए जाते हैं। बाद में उनका बीफ की होम डिलीवरी की जाती है।
Weather Update: IMD की चेतावनी: Delhi-NCR और इन राज्यों में होगी अंधड के साथ बारिश
जानिए कैसे हुआ खुलासा: विश्व हिंदू परिषद की ओर से कई बार शिकायतेंं कि लेकिन Cow Slaughter किशनगढ बास थाना कभी कार्रवाई ही करता था। जब मामला हाईकमान पहुंचा तो पुलिस टीमें किशनगढ़बास क्षेत्र के रूंध गिदावड़ा में पहुंची तो वहां गायों की हड्डियां मिलीं। मामला सामने आने के बाद बीफ मंडी लगाने वाले तस्कर फरार हो चुके हैं।
रोज कटती है 4 से 5 गाये
किशनगढ़बास का रूंध गिदावड़ा गोकशी का सबसे बड़ा अड्डा है। यहां पर राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा से भी गोवंश लाए जाते हैं। यहां उनकी हत्या कर मंडी लगाकर बीफ बेचा जाता है। फिर उसे मेवात इलाके में (biggest hub of cow slaughter) सप्लाई करते हैं। बढती मांग के चलते यहां पर रोजाना चार से पांच गायो की बली दी जा रही है।
Rewari News: मसानी स्कूल में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास
विधायक ने दी चेतावनी
तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा- कांग्रेसियों काे झूठ बोलना ही आता है। इन्हीं की सरकार (biggest hub of cow slaughter) में गोकशी शुरू हुई और आरोपियों काे इन्हीं का संरक्षण मिला हुआ है। विधायक ने कहा गोकशी करने वालो का नही बख्शा जाएगा। एक-दाे दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे हाेंगे। मैं भी जल्द ही माैके का दौरा कर हालात का जायजा लूंगा। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा के इस शहर में लगाई IPC 144, जानिए क्या है वजय
दी जा रही है दबीश: पुलिस के गांव में पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए थे। हालाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर अब छापेमारी की जा रही है। उनके पकडे जाने के बाद ही खुलासा होगा कि इस गिरोह के तार कहां कहां तक जुडे हुए है।
अवैध मकान व खेत पर बुलडोजर चलाया
वहीं सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा किशनगढ़बास पहुंचे। यहां पुलिस और प्रशासन (biggest hub of cow slaughter) के सर्च ऑपरेशन के बाद भी बीहड़ में गौकशी के लिए गायें मिलीं। मंत्री ने बीहड़ में गोकशी के लिए बंधे 8 गौवंश को मुक्त कराया। इसके साथ मौके पर बने अवैध मकान व खेत पर बुलडोजर चलाया और बिजली कनेक्शन काटे गए।
मंत्री बोले- पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही
मंत्री शर्मा ने कहा कि आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने मामले में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों पर भी (biggest hub of cow slaughter) कार्रवाई की बात कहीं। वे बोले- पुलिस और प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के बाद भी गौवंश का बंधे हुए मिलना पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।