Alwar News: कोरोना काल से से लंबे समय बंद पडा पर्यटक स्थल को खोल दिया गया है। शुक्रवार काे 70 दिन बाद सरिस्का पर्यटकाें के लिए खुला तो भ्रमण के लिए 24 पर्यटक पहुंचे। हालांकि पर्यटकाें काे बाघ-बाघिन नहीं दिखे। टहला गेट से 12, सदर गेट से 10 और अलवर बफर जाेन में 2 सैलानियाें ने सफारी की।
एसीएफ संदीप छलानी ने बताया कि टहला गेट से 3 जिप्सियाें से सुबह की पारी में 12 पर्यटक पहुंचे जबकि सरिस्का गेट से 10 और बफर जाेन में फरीदाबाद से आए दाे पर्यटकाें ने सफारी का आनंद लिया।Alwar News
लाॅकडाउन में वीकएंड कर्फ्यू के कारण रविवार काे सरिस्का बंद रहेगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण सरिस्का में 17 अप्रैल से पर्यटकाें के प्रवेश पर राेक थी। एक जुलाई से फिर से सरिस्का 3 महीने के लिए बंद हाे जाएगा। मानसून सीजन में हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकाें के लिए बंद कर दिया जाता है।Alwar News
सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में कोरोना गाइडलाइन के तहत सफारी हो सकेगी। पर्यटकों को गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखना होगा। पहले जून माह के समय अधिक गर्मी रहती थी।Alwar News
जंगल भी सूखा होता था। अबकी बार मई व जून में कई बार बारिश होने से जंगल हरा-भरा है। पर्यटकों को जंगल घूमने में पहले की तुलना में कहीं अधिक आकर्षण देखने को मिलेगा।Alwar News