Alwar News : राजस्थान के अलवर जिले के वार्ड 55 निवासी 40 वर्षीय संजय सैनी पुत्र श्री गोगाराम सैनी बीते 20 जुलाई से लापता हैं। घर से कांवड़ यात्रा पर निकले थे और इसी दौरान हाईवे पर कहीं उतर गए, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। Missing
परिजनो ने बताया कि लापता संजय सैनी ने ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर “अलवर वार्ड 55” लिखा हुआ है। परिजनों और परिचितों ने काफी तलाश की, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।Alwar News
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को संजय सैनी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 9413272799 पर संपर्क करें।

















