आयुर्वेदिक आहार व पोषण विषय पर आयुष कैंप व ट्रेनिंग आयोजित

रेवाडी: सुनील चौहान। छठे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं भगवान धनवंतरी के अवतरण दिवस पर आयुष विभाग की ओर से सेक्टर चार स्थित योग एवं पंचकर्मा केंद्र में आयुर्वेदिक आहार व पोषण विषय पर आयुष कैंप व ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेशक एलोपैथी की ओर लोगों का रुझान हो, लेकिन आयुर्वेद ने हर स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। कोरोना काल के दौरान आयुर्वेद ने ही लोगों के जीवन को बचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के महत्व एवं उपयोगिता को समझते हुए सरकार ने विशेष रूप से आयुष विभाग का गठन किया। आज लाखों लोग आयुर्वेद को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनतेरस ही एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें भौतिक स्मृद्धि के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी महत्व दिया जाता है। देवी लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर का पूजन भी इस पर्व को दूसरों से अलग करता है। उन्होंने लोगों से आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह हमारी प्राचीन पद्धति है। ऋषि-मुनियों की देन इस पद्धति ने बेहतर स्वास्थ्य देने का कार्य किया है।
नोडल अधिकारी बसंत एएमओ की देखरेख में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों व मिड-डे-मील वर्करों को एएमओ द्वारा ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर निशुल्क आयुष कैंप का भी आयोजन किया गया व प्रदर्शनी भी गाई गई। कैंप में 187 मरीजों की जांच की गई व यथासंभव दवाइयां वितरित की गई। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी व एएमओ ने मुख्य अतिथि का आभार जताया।