AGRICULTUREBREAKING NEWSDELHIENTERTENMENTHARYANA

दिल्ली में Pusa Kisan Fair कब लगेगा, इस बार क्या होगा खास जानिए अपडेट

Pusa Kisan Fair : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा आयोजित “पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025” की एक बार डेट बदल दी गई है। इस बार मेला 22 से 24 फरवरी तक पूसा परिसर दिन्ली में आयोजित होगा। Pusa Kisan Fair

इस साल का मेले का मुख्य विषय है: “उन्नत कृषि – विकसित भारत”। बता दे यह मेला कृषि तकनीक, योजनाओं और नवाचारों को किसानों तक पहुंचाने के लिए एक आदर्श मंच है। मेले में करीब एक लाख से ज्यादा किसान, उद्यमी, छात्र शिरकत करेंगे।

पूसा के निदेशक डॉ. सीएच श्रीनिवास राव ने बताया कि किसानों के लिए हर तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। बड़ी मात्रा में बीज उपलब्ध होंगे। किसानों की डिमांड को देखते हुए इस बार बीज वितरण के काउंटरों को बढाया गया है , ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके। Pusa Kisan Fair

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

Pusa Kisan Fair  के मुख्य आकर्षण

बता दे पूसा मेले में कृषि योजनाओं जानकारी दी जाएगी। ताकि किसान सरकार की नवीनतम नीतियों और योजनाओं का अधिकतम ज्यादा से फायदा उठा सकें। खासतौर से मेले में फसल बीमा, सब्सिडी और कृषि ऋण व नवीतम कृषि संबधी जानकारियो से किसानो को अवगत करवाया जाएगा।

PUSHA KRISHI MELA

बता दे इस खास तौर कृषि क्षेत्र में युवा और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अलग से स्पेशल सत्र बनाए गए है , जहां महिला किसानों और युवा उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने, जैविक खेती, एग्री-प्रोसेसिंग और कृषि व्यापार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

इतना ही नहीं डिजिटल कृषि बढावा देने के लिए पूसा मेले में आधुनिक तकनीकों का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमें ड्रोन तकनीक, स्मार्ट सिंचाई प्रणाली, और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का प्रयोग होगा।

मेले में किसानों के नवाचार को भी प्रमुखता दी जाएगी, जहां प्रगतिशील किसान अपने खुद के विकसित किए गए उपकरण, तकनीक और खेती के नए तरीके प्रस्तुत करेंगे। इससे पारंपरिक खेती से हटकर नवाचार आधारित कृषि को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्पादन और आय में सुधार होगा।

 

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button