MSP: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। नायब सैनी सरकार ने खरीफ सीजन की प्रमुख फसल बाजरा और मूंगफली को आगामी 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
फतेहाबाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 1 अक्टूबर से ही खरीद कार्य शुरू हो जाएगा। एडीसी पूरे कामकाज पर नजर रखेंगे, जबकि संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।MSP
इस बार खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए बाजरे का MSP 2,775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है। सरकार ने फतेहाबाद जिले में बाजरे की खरीद के लिए फतेहाबाद, पीली मंदोरी और भट्टू मंडी को केंद्र बनाया है।
वहीं, नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली, महेंद्रगढ़, सतनाली और कनीना की मंडियां भी किसानों के लिए उपलब्ध रहेंगी। MSP पर फसल बेचने के लिए किसानों का “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी किया गया है।
डीसी ने मंडियों में किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा नमी मापने वाले मीटर लगाए जाएंगे और खरीद के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। मंडियों के मुख्य द्वारों पर खरीद मानदंडों वाले होर्डिंग लगाए जाएंगे, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

















