Haryana News: रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित

रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित
रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित

Haryana News: हरियाणा में रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा हुई । सिंजेंटा के कार्यक्रम का उद्देश्य एक लाख युवाओं को कृषि संबंधी रोजगार के अवसरों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

ग्लोबल सीईओ जेफरो ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हरियाणा के किसान जिस गति से तकनीक को अपना रहे हैं, वह सराहनीय है, और मैं हमारी टीम को इस प्रयास में अग्रणी बनने के लिए बधाई देता हूं। Haryana News

हम जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों को संबोधित करने के लिए किसानों को रिजेनरेटिव पद्धतियों को अपनाने में सहयोग करते हैं और कृषि उत्पादन को बढ़ाने तथा सुरक्षित रखने के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।Haryana News

 

रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित
रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित

?
हम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और हमारे संचालन को स्थायी बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।’उन्होंने भारतीय किसानों, युवाओं और ग्रामीण समुदायों के प्रति सिंजेंटा की प्रतिबद्धता को मजबूत करने उन्होंने हरियाणा में चलाये जा रहे ‘क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट’ का दौरा किया व किसानों से बातचीत की और ड्रोन के जरिये कृषि रसायनों के छिड़काव के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।Haryana News

सिंजेंटा इंडिया के एमडी एवं कंट्री हेड सुशील कुमार के अनुसार, ‘ हमारा क्रॉपवाइज डिजिटल प्लेटफॉर्म एक संपूर्ण कृषि समाधान है। हम पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार, क्षीण भूमि की उत्पादकता बढ़ाने, और मिट्टी में कार्बन भंडारण बढ़ाने पर गहन ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। Haryana News

रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित
रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम लॉच, एक लाख युवा कृषि संबंधी रोजगार के लिए होंगें प्रशिक्षित

सिंजेंटा देश की सबसे बड़ी ड्रोन स्प्रे सेवा प्रदाता है, जिसने पिछले वर्ष 3,000 से अधिक ड्रोन का उपयोग किया जा चुका है। बडी संख्या में किसानों ड्रोन से कृषि रसायनों के छिड़काव के प्रदर्शन में भाग लिया और हरियाणा के किसानों, विशेषकर महिला ड्रोन पायलटों, को नई तकनीकों को इतनी आसानी और जुनून के साथ अपनाने के लिए बधाई दी।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan