AGRICULTUREBREAKING NEWSBUSINESSHARYANAREWARI

Haryana News: रेवाड़ी कोसली और बावल मडियों में सरसो की खरीद 15 से, जानिए इस बार क्या है इंतजाम

पिछले साल की तरह पहले मंडी के गेट से किसानो को टोकन लेने के बाद ही मंडी में वाहनों की एंट्री होगी।

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में 15 मार्च से सरसों की खरीद का प्रारंभ होने जा रहा है। यह खरीद रेवाड़ी की तीन मंडियों – हैफैड, कोसली, और बावल में होगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि खरीद रेवाड़ी अनाजमंडी में होगी या बिठवाना सब्जी मंडी में।

सरसों की खरीद के लिए आढ़तियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। मार्केटिंग बोर्ड के जिला विपणन पर्वतन ऑफिसर सत्यप्रकाश ने बताया कि किसान दिन में 25 क्विंटल सरसों बेच सकते हैं और इसके लिए उन्हें गेट पर टोकन प्राप्त होगा। इसके बाद पास मिलने पर ही सरसों मंडी में लाई जा सकेगी। Haryana News

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

हैफेड के DM प्रवीन शर्मा ने किसानों को सलाह दी है कि वे सरसों को सूखाकर लाएं, क्योंकि केवल 8 प्रतिशत तक की नमी वाली सरसों ही खरीदी जाएगी। साथ ही, सरसों में तय मानकों के अनुसार मिलावट और क्षति भी सीमित होनी चाहिए। यदि इनमें से किसी मानक का उल्लंघन होता है तो वह सरसों नहीं खरीदी जाएगी। Haryana News

अनाजमंडी के प्रधान अशोक यादव ने बताया कि पहले बिठवाना मंडी में खरीद होती थी, लेकिन अब वहाँ कुछ समस्याएँ हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि रेवाड़ी अनाजमंडी में खरीद के संबंध में चर्चा की जा रही है, क्योंकि वहाँ प्राईवेट मॉल भी आते हैं, जिससे सरकारी और प्राईवेट खरीद में मिलावट की संभावनाएँ रहती हैं।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

 

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button