Haryana: दां अरावली किसान क्लब की मासिक मीटिंग 14 जनवरी को गांव झाडौदा में नाहड ब्लाक के प्रभारी बुधराम की अगुवाई में होगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्लब प्रधान चौधरी भुपेन्द्र यादव व कमेटी मैंबर मास्टर राकेश करेगें।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डां वंदना हैडा व कृषि विभाग रेवाड़ी के एसडीओ डा दीपक यादव मोजूद रहे। बैठक में रवी की फसलों में किट व फफूँदी नियंत्रण, प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी पर मंथन होगा। Haryana
इस मौके किसान बुधराम के द्वारा पीग फार्मिगं पर उनका अनुभव किसानों के साथ सांझा किया जाएगा।Haryana