Haryana: देश की पहली प्राकृतिक खेती पर आधारित गुजरात नैचुरल फार्मिंग साइनस युनिवर्सिटी हालोल गुजरात में, दो दिवसीय देश का पहला प्रोग्राम में गुजरात राज्यपाल देवव्रत आचार्य के कुशल मार्दशन व गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर देश के सभी राज्यों के एग्रीकल्चर डारेक्टर, कृषि विशेषज्ञ, कालेज स्टाफ हालोल गुजरात व देश भर से आए 9 प्रगतिशील किसानों के बीच प्राकृतिक खेती पर सेमिनार हुआ।देवव्रत आचार्य ने लोगों को बताया ये हरित क्रांति के जैसे देश की कृषि से सम्बन्धित दूसरी बडी़ क्रांति है
जिसके आप लोग साक्क्षी बनने जा रहें हैं इस क्रांति को युग परिवर्तन क्रांति के नाम से जाना जाएगा, जो मानव कल्याण मिशन के रूप में आने वाली पिढीयां जानेगी इस क्रांति का मिशन है आने वाली पिढियों के लिए पानी पिने लायक रहें,जमीन बोने लायक रहें, हवा सास लेने लायक रहें,
इसके लिए भारत सरकार ने 2481 करोड़ रुपय के बजट का 2025 मे रखा है। जिसमें देश भर के 187500. किसानों को प्राकृतिक खेती से जोडने का नाम काम पहले चरण में किया जाएगा, 30000 कृषि सखी बनाई जाएगी,10000 से ज्यादा बायोंइन्पुटश सेंटर बनाए जाएगें,
देश में 1000 से ज्यादा बच्चों को मृद कर बारे में जागरक क्या। हरियाणा के किसान यशपाल खोला ने भी अपने प्राकृतिक खेती को लेकर देश के इस बडे़ मंच से जिले के धारुहेडा एग्रो फार्म पर प्राकृतिक खेती की रूपरेखा सांझा