Breaking News: हरियाणा के किसानों को सीएम नायब सैनी ने एक ओर बडा तोहफा दे दिया है। सरकार ने लेटर जारी करते हुए कहा है किसानों के फसली कर्जे पर ब्याज नहीं देना होगा। सरकार ने अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि किसानों से ब्याज की वसूली न की जाए। यानि ब्याज को माफ कर दिय गया हैं Breaking News
बता दे इससे पहले हरियाणा सरकार ने 19 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था जिसमें फसली लोन का ब्याज 4% से बढ़ाकर 7% कर दिया गया था। ये आदेश विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया था। विपक्षी दल खासकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जब इसको लेकर सवाल उठाए तो सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया।
बैंको को भेज आदेश: इसी को लेकर सभी कोऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर की ओर से अब एक आदेश भी जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा।
बता दे कि हरियाणा में 27 लाख से अधिक किसानों पर 60,060 करोड़ रुपये का कृषि ऋण बकाया है। ऐसे में नए आदेश् से 27 लाख किसानों का बडी राहत मिली है। सरकार ने इस ऐलान ने किसानो ने खुशी जाहिर की हैं

















