NH48 Accident: रोडवेज ने मारी कार को टक्कर, दो की हालत गंभीर

ACCIDENT

धारूहेडा: नेशनल हाईवे 48 पर सोमवार सुबह राजस्थान रोडवेज की एक बस ने फोर्ड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बावल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Rewari News: पर्यावरण बचाने के लिए दिलाया संंकल्प -Best24news

पुलिस के अनुसार राजस्थान के भिवाड़ी निवासी विनोद और उनकी रिश्तेदार सुनीता के साथ कार से नीमकाथाना जा रहे थे। हाईवे पर जैसे ही वे खेड़ा बार्डर के करीब पहुंचते तो पीछे से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जोर से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए।

Haryana police: आमजन के लिए मददगार बनी डायल 112-Best24news
लोगों ने कार में फंसे विनोद और सुनीता को बाहर निकालकर एंबुलेंस से रेवाडी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद एसआई महीपाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।