रेवाडी: दिल्ली जयपुर हाईवे से बनाए गए आउटर बाइपास पर एक इनोवा गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में रखें लाखों रुपए भी दूर दूर तक बिखर गए। वहां से गुजर रहे लोग नोटो को उठा ले गए। हादसे के चलते कार सवार प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके से 6 लाख 86 हजार रुपए बरामद किए।Rewari: मंदिर में विधि विधान से किया भूमि पूजन
पुलिस के अनुसार गांव माजरा श्योराज निवासी सत्यजीत इनोवा कार में एनएच-352 की ओर से गढ़ी बोलनी रोड की तरफ जा रहा था। माजरा गुरदास के पास कार पुल के ऊपर चढ़ते ही डिवाइडर से टकरा गई तथा चालक की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद किसी डंपर की टक्कर से कार आगे सरक गई। सूचना के बाद कसौला पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू की।
हाईवे पर बिखरे नोट: जैसे ही टक्कर हुई तो कार से नोट बिखर गए तथा काफी दूर तक फैले रहे। पुलिस पहुंची तो भी काफी नोट रोड पर बिखरे हुए थे तथा गाड़ी में भी थे। चर्चा रही कि मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए थे तथा नोट उठाकर ले गए। कभी 20 लाख तो कोई 50 लाख रुपए तक होने की चर्चाएं चलती रही। लोगों का कहना है जब तक पुलिस पहुंची काफी नोट उठा लिए गए थे।सरिस्का का बाघ पहुंचा हरियाणा के रेवाड़ी में, फैल रही दहशत
पुलिस ने दिया ये ब्यान : थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर 6 लाख 86 हजार रुपए मिले, जो हमने नियमानुसार जमा करा दिए हैं। परिजनों के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।