
Rewari News: धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास के निकट बुधवार शाम को तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने पीछे से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी बाइक टूट गई तथा दोनों युवक सडक पर जा गिरे।
हादसे के चलते चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान भिवाडी के गांव कालाका के रहने वाले भूरेखान 50 के रूप में हुई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि कालाका के रहने वाले भूरेखान व उसका भजीता आमिरखान बाइक से नंदरामपुर बास से अपने गांव कालाका की ओर जा रहे थे। हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर से एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी
जिससे दोनो सडक पर गिर गए। भूरेखान ने मौके पर दम तोड दिया जबकि आमिरखान 19 गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा स्वजनों की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।