ACCIDENTBREAKING NEWSHARYANA

Big Accident in Haryana: रोहतक-पानीपत हाईवे पर हुआ बडा हादसा: दुल्हे की कार पलटी, भाई की मौत

Big Accident in Haryana: हरियाणा के रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर रात को कार पलट गई । जिसके चलते दूल्हे के छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे कि मृतक की पहचान गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले रवि मान के रूप में हुई है। इस हादसे में दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया और दुल्हन को भी काफी चोटें आई हैं।

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान ने बताया कि उसे बड़े बेटे अंकित की 3 मार्च को यमुनानगर में रहने वाली लड़की के साथ शादी हुई थी। अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ बुधवार को अपनी पत्नी की मायके में मिलाई करवाने गया था।

घर में छाया मातम: दूल्हा-दुल्हन समेत कुछ अन्य लोग 3 गाड़ियों में वापस गोहाना लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे वे रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के पास दूल्हे के भाई रवि मान को नींद की झपकी आ गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

वहां से गुजर रहे लोगों को पुलिस को सूचना दी तथा रवि और अंकित दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर रवि को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में दुल्हन को भी काफी चोंटे आई है।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button