Big Accident: हरियाणा रोडवेज की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, NH 48 पर धारूहेड़ा के पास हुआ हादसा

Clash between two bikes, three youths died, mourning on Diwali

Big Accident, Best24News: दिल्ली जयपुर हाइवे पर खरखडा के पास रविवार शाम को हरियाणा रोडवेज की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बस की टक्कर से उसका फोन भी टूट गया है।

हाइवे पर हुए हादस में मारे एक बुजुर्ग की जेब में मिला आधार कार्ड
Oplus_131072

बता दे कि एक बुजुर्ग तेज रफ्तार से जा रही बस की चपेट में आ गया। वहा से गुजर रहे कापडीवास के रहने वाले ब्लॉक समिति मेंबर रोहित ने पुलिस को सूचना दी।

हाइवे पर हुए हादस में मारे एक बुजुर्ग की जेब में मिला आधार कार्ड
Oplus_131072

थाना धारूहेडा पुलिस मौके पर पहुंची। उसे जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम ओमकार है तथा वह यूपी के बरेली के गांव देवकोला नूरपूर आवडा का रहने वाला है। मृतक के शव को रेवाड़ी शव गृ​ह में रखवा दिया गया है।