Bhiwadi Accident : राजस्थान के भिवाड़ी में तेज रफ्तार निजी बस ने पैदल चल रहे दो श्रमिको को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक श्रमिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
टपूकड़ा थाना प्रभारी नेबताया-टपूकड़ा बाइपास पर एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पर पैदल जा रहे दो श्रमिको को टक्कर मार दी। दोनो को कुचलते हुए बस आगे निकल गई। हादसा होने बाद आरोपी बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एंबुलेंस को बुलाय। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक श्रमिक की पहचान हरियाणा के रोहतक की जनता कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार (44) के रूप में हुई है। अजय यहीं पर एक कंपनी काम करता था सुबह पैदल अपने कमरे पर जा रह था। Bhiwadi Accident
जबकि दूसरे व्यक्ति का शव बस के टायरों के बीच फंस गया और चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई हैंBhiwadi Accident