Hero Eddy : दोस्तों अगर सस्ता ओर टिकाउ स्कूटर लेना चाहते हो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। भारतीय मार्केट में हीरो ने Hero Eddy एक ऐसा स्कूटर लॉन्च हो गया है जिसमें काफी दमदार फीचर्स है इतना ही इसकी कीमत भी बहुत कम है। खासतोर से यूथ की ये स्कूटर ज्यादा पंसद बना हुआ है।
Hero Eddy का फीचर्स
Hero Eddy स्कूटर प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ काफी तगड़ा रेंज में देखने को मिलेगा। हीरो की Hero Eddy में मिलने वाली फीचर्स के बारे में, तो Hero Eddy scooter काफी तगड़े और शानदार फीचर्स के पेश किया गया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर फीचर्स देखने को मिलेगा। तथा इस गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर मिलेगा।
Hero Eddy की रेज व दमदार
तो अब अगर हम बात करते हैं हीरो की स्कूटर में मिलने वाली बैटरी बैकअप और रेंज के बारे में तो हीरो का यह स्कूटर 2.9 किलो वाट की बैटरी के साथ देखने को मिलेगा जो लगभग 2 घंटे 45 मिनट मैं फुल चार्ज हो जाता है।
सबसे बडी बात यह है ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 112 किलोमीटर तक का दूरी तय कर सकता है। कम कीमत में मिलने वाला स्कूटर यूथ की पंसद बनी हुई है। Hero Eddy स्कूटर में लिथियम आयन का बैटरी दी गई है।
Hero Eddy स्पीड माइलेज
यह बाइक 4.97 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें बाइक की स्पीड माइलेज जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे, तथा इस बाइक में आपको फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स देखने को मिल जाएगा तथा Hero Eddy गाड़ी का टोटल वजन 111 किलोग्राम है।
Hero Eddy की मार्कट कीमत
Hero Eddy के कीमत के बारे में, तो इसकी कीमत दूसरे मॉडलों से बहुत ही कम है। Hero Eddy Scooter का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 87230 के आस आस पास है। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 8.34% की इंटरेस्ट रेट आसानी से ले सकते है।