Suicide in Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव नंदरामपुरबास में एक किसान ने शनिवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। Suicide in Dharuhera
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के सिलारपुर का रहने वाला मनोज कई सालोंं से नंदरामपुर बास में रही रह रहा था। वह यहीं पर खेती करता था।Suicide in Rewari
रात को करीब 35 वर्षीय मनोज अपने कमरे में फंंखे के हुक से लटकर फांसी लगा दी। सूचना पाकर रात को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक वह मर चुका था। पुलिस ने सामान्य र्कारवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है।Suicide in Rewari















