Haryana Chunav Result 2024 : बावल से भाजपा के डॉ. कृष्ण कुमार ने कांग्रेस के डॉ. एमएल रंगा को भारी मतो से पटकनी दी है। करीब 33 साल से जीत के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस इस बार भी जीत नहीं मिली।
बता दें कि रेवाड़ी बावल सीट की मतगणना राजकीय कन्या कॉलेज व कोसली सीट की जैन स्कूल में संपन्न हुई। वहीं प्रत्याशियों के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने ढोल व नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार शुरू कर दिया। Haryana Chunav Result 2024
बता दे हरियणा के जिला रेवाड़ी की एकमात्र आरक्षित सीट बावल (Bawal News) से भाजपा को लगातार तीसरी बार सफलता मिली हैं। यहां से कांग्रेस का वनवास खत्म नहीं हो रहा है। वर्ष 1991 में बावल से कांग्रेस की शकुंतला भगवाड़िया को जीत मिली थी। Haryana Chunav Result 2024
उसके बाद से पार्टी इस सीट पर संघर्ष कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस ने डॉ. एमएल रंगा पर दांव खेला था। हालांकि, यहां से 52 दावेदार टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक रहे डॉ. रंगा को प्रत्याशी बनाया था। इसके बावजूद भी डॉ. रंगा चुनाव नहीं जीत पाए है। Haryana Chunav Result 2024
इस बार थी उम्मीद: बावल से इस बार भाजपा ने प्रत्याशी को मौका दिया था। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार बावल से बनवास टूटा जाएगा। लेकिन इस बार यानि 33 साल से इस सीट पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है।Haryana Chunav Result 2024