Rewari: श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा किया गया शिला पूजन

श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा किया गया शिला पूजन
श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा किया गया शिला पूजन

Rewari: श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला के तत्वावधान में पूर्ण विधि विधान से शिला पूजन कर हनुमान जी का ध्वजारोहण किया गया और स्टेज निर्माण की शुरुआत की गई। रामलीला के मंचन के दौरान यह ध्वजा फहराती रहेगी और रामलीला मन्चन सम्पन्न होने पर हनुमानजी का किरदार निभाने वाले कलाकार द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के शिखर पर चढ़ा दी जाएगी।

रामलीला के सचिव याद के.सुगन्ध ने बताया कि इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन 2 अक्तूबर से श्री गणेश पूजन के बाद शुरु हो जाएगा। उसी दिन मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार के नाटक का मंचन किया जाएगा व विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। Rewari:

रामलीला के प्रधान एम पी गोयल ने बताया कि इस वर्ष नई पोशाकों, नए पर्दो व नए सैट के साथ रामलीला की शानदार प्रस्तुति की जाएगी जिसके लिए कलाकारों द्वारा बड़ी मेहनत से रिहर्सल की जा रही है।Rewari:

इस अवसर पर रामलीला के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार शर्मा, संरक्षक संजय बतरा व रमेश वशिष्ठ, निर्देशक भारत भूषण कश्यप व राजेश पंवार, कोषाध्यक्ष महेश पटवारी,, उप प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, सुरेश सेन, भारत गुप्ता, विकास गुप्ता, ललित सैनी, संजय सैनी, हिमांशु गुप्ता विजय पंवार, बाबू लाल, मंगत राम, काकी अग्रवाल आदि सभी कलाकार एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।Rewari: