Rewari News: बाबा बिशनदास मंदिर नीमोंंठ में खेल कूद प्रतियोगिता
वामन द्वादसी पर भरेगा मेला, होगी ईनामी प्रतियोगिता
Best24News, Rewari News: जिले के गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में इस वर्ष भी वामन द्वादसी के अवसर पर 15 सितम्बर, रविवार को मेला, भण्डारा व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। मेले मे विजेता खिलाडियों को मेला कमेटी की आरे से पुरस्कृत किया जाएगा।
रात को होगा जागरण: मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र कुमार यादव व कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि 14 सितम्बर, शनिवार, को रात्रि 9.00 बजे रविन्द्र यादव के सौजन्य से सुनील गामड़ी एण्ड पार्टी के आमन्त्रित कलाकार मुनिगर पाबड़ा, खजान सिंह राजपूत, संदीप सांवरिया तथा हिमांशी चौधरी द्वारा Baba Bisgan das maharaj का जागरण किया जायेगा Rewari News
सुबह होगा हवन: जिसमें मनमोहक धार्मिक झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगीं। 15 सितम्बर को प्रातः 7.15 बजे हवन यज्ञ के साथ मेले का शुभारम्भ किया जायेगा। भण्डारा प्रातः 8.15 बजे से शुरू किया जायेगा। देशी घी के भण्डारे का आयोजन अनिल शर्मा सुपुत्र जगदीश शर्मा निमोठ निवासी कर रहे हैं।
मेले में गांव व आसपास के श्रद्धालुओं के अलावा दूर-दराज के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मत्था टेकते हैं तथा मन्नते मांगते हैं। कुछ श्रद्धालु गठजोड़ा के साथ तो कुछ पेट पलनिया बाबा के दरबार में पहुँचते हैं। खेल प्रतियोगिताएं 11 बजे शुरू हो जाएँगी। खेलों में विजेता व उपविजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा।
विजेताओ को मिलेगें नकद ईनाम: कबड्डी (नेशनल प्रो) व वॉलीबाल (शूटिंग) में विजेता टीम को 21,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 11,000 रुपये से पुरुस्कृत किया जायेगा। बुजुर्ग दौड़, लड़कों की दौड़, लड़कियों की दौड़, लम्बी कूद व ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपये से पुरुस्कृत किया जायेगा।
बराबर ईनाम वाली कुश्ती होगी रद्द: अलावा 100, 250, 500 रुपये की दस-दस कुश्तियां, 1100 रूपये की तीन कुश्तियां, 2100 रुपये की दो कुश्तियां, 5100, 11000 तथा 21000 रुपये की एक-एक कुश्ती करवाई जाएगी। इस प्रकार कुल 38 कुश्तियां करवाई जायेंगीं। कुश्ती में बराबर रहने पर कोई इनाम नहीं दिया जायेगा। रैफरी व मेला कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा।