Haryana News: जाट धर्मशाला Rewari में स्व. चौधरी अभय सिंह चेयरमेन की स्मृति में पुस्तक का विमोचन उनके बेटे बलजीत सिंह ने किया। इस मौके पर सभी को पुस्तक वितरित की गई।
प्रधान चौधरी सूरत सिंह ने कहा की चौधरी ने हमेशा समाज का सहयोग किया और समाज को एकजुट रखने में हमेशा आगे रहे। उन्होंने बताया की उनके परिवार ने समाज को काफी आर्थिक सहयोग भी किया है।Haryana News
इस मौके पर मास्टर अजीत सिंह, कर्नल आर सुहाग, अजय सिंह , रणबीर सिंह, कप्तान रामपत, महेंद्र , सुरेंदर फोगट, दीपचंद, कर्ण सिंह सरपंच आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच संचाल हंसराज कोच ने किया।Haryana News
इस अवसर पर महेंदर फौगाट व् ईश्वर सिंह फोगाट ने 3 लाख रूपए दान में दिए। 51-51 हजार रूपए हरद्वारी लाल खिजुरी व् पृथ्वी सिंह निवासी रुध ने जाट समाज को दान दिए। स्व. चौधरी अभय सिंह चेयरमेन की स्मृति पर परिवार ने 5 लाख रूपए का दान समाज को दिया।
इस अवसर पर महेंद्र सरपंच, रामकिशन महलावत, उप-प्रधान धनपत सिंह, भरत नम्बरदार, सरजीत पहलवान, सुमेर जैलदार, अभय सिंह राठी, मांगेराम पनवाड़, परदीप सरपंच सुठानी, पप्पू प्रधान सुठाना. देवीराम प्रधान, रनसिंह लोर, रनसिंह सहरावत, महेंदर मालिक, मास्टर हजारी लाल, डॉ. जे. पी, राजबीर तिहाडा, प्रकाश कटारिया, सतबीर सिंह, जीत,
सुरेंदर सिंह, हरफूल ठेकेदार भगत राम, करतार सिंह,खेम चाँद, राजा राम ढिल्लों,मास्टर रामचंदर,इश्वर मेहलावत,राजबीर,बनवारी लाल, जगबीर बेनीवाल, भ्होप सिंह, डॉ. इन्दर सिंह, भीम सिंह, सरजीत बेरवाल, डॉ अमर सिंह, धरमपाल, अजीत धनखड़, जवाहर दुहन,आजाद सरपंच, रामनाथ सरपंच, सतपाल ढिल्लों आदि मौजूद रहे।