Haryana News : राजपूत महासभा की ओर से 19 सिंतबर आयोजित समारोह को लेकर के संरक्षक मास्टर नाहर सिंह सुन्दरोज की अध्यक्षता में खोल में बैठक आयोजित की गई। महासभा के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौहन के द्वारा सभी सदस्यों को आयोजन को सफल बनाने बारे अपने – अपने कार्यों की जुम्मेवारी सोपी।Haryana News
राष्ट्रिय अध्यक्ष का किया स्वागत: करणी सेना कालवी के राष्ट्रिय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना का रेवाड़ी पहुंचने पर जिला राजपूत महासभा के पदाधिकारियों की ओर खोल गांव से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनको 15 सितबंर को आमंत्रित किया। उन्होंने समाज के इस कार्य की सराहना की।Haryana News
इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान बलवाड़ी, महासचिव राजेश चौहान मायण, पवन चौहान, मोहरसिंह चौहान जड़थल, सभा के संयोजक एक्स सरपंच प्रताप सिंह नांगल उगरा, सह संयोजक दिनेश सिंह चौहान राजगढ़, एडवोकेट मानसिंह चौहान चिराहड़ा, मोहन सिंह नम्बरदार बहाला, ओमप्रकाश सिंह राजगढ़, जनक सिंह चिराहड़ा आदि मौजूद रहे ।Haryana News