
Dharuhera Murder News : घर लापता हुए भीम बस्ती के देवेद्र कुमार 10 दिन बीतने के बावजूद हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट पता चला है आरोतिपो ने शरीर पर काफी चोटे मारकर उसकी बेरहमी से हत्या की है।
बता दे कि रविवार सुबह गांव खरखड़ा के पास एक कंपनी की बिल्डिंग के खाली फ्लैट में एक धारूहेड़ा के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले देवेंद्र कुमार की हत्या किया शव मिला था। मृतक देवेंद्र के हाथ, पैर, गर्दन और सिर पर चोट के निशान पर भी थे। डेड बोडी साफ जाहिर है हत्या कहीं ओर करके बाद में यहां पर डाली गई है।Dharuhera Murder News
16 अगस्त से था लापता: परिजनों के अनुसार देवेंद्र 16 अगस्त की शाम से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे 18 अगस्त को सुबह सुबह उसकी हत्या किया शव मिल गया था।Dharuhera Murder News
हाईवे पर कैमरे होते तो बन जाती बात: जिस इलाके मे डेड बोडी मिली है उसके कुछ दूरी पर ही आईजी कार्यालय है। हाईवे के आस पास अगर कैमरे होते तो आसानी से हत्यारों का सुराग लग सकता था। पिछले दो साल से हाईवेे पर कैमरे लगाने की योजना केवल कागजो में ही चल रही है।Dharuhera Murder News
जिस बिल्डिंग में शव मिला था, उसके आस पास कैमरे नहीं हैं। मोबाइल वह रखता नही था। उसके साथ बैठने वालो युवको के नाम मांगे गए ताकि पूछताछ की जा सके
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा
===============