ULI: कर्ज लेना हुआ अब आसान, अब एक क्लिक पर मिलेगा लोन ?

कर्ज लेना हुआ अब आसान, अब एक क्लिक पर मिलेगा लोन ?
कर्ज लेना हुआ अब आसान, अब एक क्लिक पर मिलेगा लोन ?

अब चुटकियों में मिलेगा लोन, नहीं काटने पडेगे बैंक के चक्कर

ULI: रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेमेंट ऐप UPI की तरह यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) प्लेटफॉर्म लाने का एलान किया है। इस ऐप से लोन की प्रकिया बडी सरल होने वाली है।

इस प्रोसेसिंग में लगने वाले वक्त और  paper work को कम करने के हिसाब से इसे Special design  किया गया है। सबसे अहम बात यह है इस ऐप तुरंत ही Loan  मिल सकेगा।

अभी Loan  लेने की प्रक्रिया अभी काफी जटिल है। रोजाना लोगो का लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं । इतना ही काफी कागजी कार्यवाही पूरी करनी पड़ती है।  ULI

LOAN

बता दे कि RBI ने पिछले साल (अगस्त 2023) फ्रिक्शनलेस क्रेडिट यानी आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च था। केंद्रीय बैंक ने एक साल के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन, डेयरी लोन, MSME लोन, पर्सनल लोन और होम लोन पर फोकस किया, जिनकी डिमांड अधिक रहती है।

जानिए कर्ज लेना कैसे होगा आसान ?

क्रेडिट प्रोसेसिंग में लगने वाले वक्त और पेपर वर्क को कम करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह ओपन आर्किटेक्चर को ओपन एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के साथ मिलाता है। इस वजह से फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन ‘Plug & Play ‘ मॉडल में आसानी से जुड़ सकते हैं।ULI

जानिए ULI प्लेटफॉर्म कैसे करेगा काम?

ULI ऐप आधार, ई-KYC, राज्य सरकार के लैंड रिकॉर्ड, पैन वैलिडेशन और अकाउंट एग्रीगेटर समेत अलग-अलग सोर्सेज से डेटा जुटाएगा। आप जैसे यूपीआई में बस पिन डालकर पेमेंट कर देते हैं, उसी तरह से पात्र होने पर PIN  डालकर कर्ज भी ले सकेंगे।ULI

उपभोक्ताओं को क्या फायदा होगा?

हालांकि कई ऐप तुरंत कर्ज देने का दावा करते हैं। लेकिन, इन पर RBI का नियंत्रण काफी सीमित है। लेकिन फिर इन ऐपों पर मनमानी करने का आरोप है। लेकिन, ULI प्लेटफॉर्म वाले ऐप्स पर RBI की सीधी नजर रहेगी, तो किसी गड़बड़ी के जांच न के बराबर है।ULI