Plantation: RWA Rewari की बडी पहल, इस मानूसन में लगाएगी इतने पौधे !

sec 4 11zon

एक पौधा मां के नाम अभियान के चलते किया पौधारोपण

रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए
रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए

Plantation :  आरडब्ल्यूए सेक्टर 4,” एक पौधा मां के नाम “कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए रविवार को पौधारोपण किया। इस मौके वार्ड 20 के नगर पार्षद एवं भूतपूर्व चेयरपर्सन विजय राव की अध्यक्षता में ज पौधारोपण हुआ

रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए
रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए

जिसमें 50 पौधे फाईकस और 150 पौधे बोतल पॉम के लगाए गए । आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मौके पर उद्योगपति और पीईबी के अध्यक्ष अशोक सोमानी , डॉक्टर एसपी यादव , न

 

रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए
रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए

रपल सिंह , हेडमास्टर स्वरूप सिंह प्राचार्य प्रदीप कुमार, एडवोकेट ईतेश , एडवोकेट अनुज कुमार, एडवोकेट धीरज कुमार, एसडीओ विनोद कुमार,रमाकांत , उद्योगपति अनूप यादव, परवीन धारीवाल, अशोक लाल ,संदीप कुमार ,सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, उद्योगपति लखपत ने एक-एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया ।

रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए
रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए

प्रधान ने बताया कि अभी तक लगभग 2000 पौधे लगा चुकी है और लगभग सभी पौधे स्वस्थ है। इस मौक पर आरडब्ल्यूए के यजदेव ,विजय सिंह , ओम प्रकाश, सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए
रेवाड़ी: सेक्टर चार में पौधारेपण करते हुए