Political News: हरियाणा में बुढापा पेंशन 6000, 2 लाख को देगें पक्की नौकरी: विधायक चिरंजीव राव

कांग्रेस के विधायक ने धारूहेड़ा में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
कांग्रेस के विधायक ने धारूहेड़ा में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

कांग्रेस के विधायक ने धारूहेड़ा में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

Political News : कांग्रेसी विधायक ने रविवार को चुनाव का आगाज कर दिया है एक तरफ रेवाड़ी शहर में पदयात्रा कर डोर टू डोर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आज उन्होंने धारूहेड़ा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए धारूहेडा से अपने चुनाव का आगाज किया है।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा मसानी बराज में दूषित पानी डाला जा रहा है, धारूहेडा के हर्बल पार्क का बुरा हाल हो चुका है, धारूहेडा का बस स्टैंड आज तक नही बना है, धारूहेड़ा में पानी व सिवर की समस्या है।Political News

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन 6000 रूपये, बिजली की 300 युनिट फ्री, गैस सिलेंडर 500 रूप्ये का, ओल्ड पेशन स्कीम लागू की जाएगी।Political News

उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम बंद करके 2 लाख पक्की नौकरी देगें, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफत प्लाट व उसमें 2 कमरे बनाकर दिए जाएगें। जातिगत जनगणना करवाई जाएगी तथा बीसी क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढाकर 10 लाख करवाई जाएगी।Political News