Indian Railway: गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक बडा तोहफा दिया है। दैनिक रेलयात्री महासंघ की मांग पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोगामेड़ी मेले तक स्पेशल ट्रेनों के संचालन कर दिया है।
बता दे कि रेलवे के लिए मंगलवार 20 अगस्त से ये ट्रेंने शुरू कर दी थी तथा ये ट्रेनें 30 अगस्त तक जारी रहेगी। रेलो के संचालन का रेलयात्री महासंघ ने स्वागत किय है। Indian Railway
ये रहेगा शेडयूल: बता दे कि रेवाड़ी से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर ट्रेन 10.25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वहीं वापसी ये ट्रेन 10.55 बजे गोगामेड़ी से रवाना होकर 02.55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Indian Railway
वहीं,दूसरी ओर दिल्ली- हिसार व हिसार- दिल्ली, रेवाड़ी- हिसार व हिसार- रेवाड़ी 20 अगस्त से 16 सितंबर तक हिसार न जाकर सादुलपुर तक जारी रहेगी