Rewari News: बावल के सुलखा गांव के सेना के जवान नायब सूबेदार अनिल कुमार (40) का वीरवार को शहीद हो गएत। नायक सूबेदार अनिल कुमार का पार्थिव शरीर वीरवार को उनके पैतृक गांव सुलखा लाया गया। सेना के जवानों के द्वारा आसमान में फायर कर सैन्य सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। Naib Subedar Anil Kumar
सेना के हवलदार मनोज, नायक सुरेश ने बताया कि बावल के सुलखा गांव के जवान नायब सूबेदार अनिल कुमार अरुणाचल प्रदेश के चीन बॉर्डर पर सेना की 201 बटालियन सारा में कार्यरत थे। 20 अगस्त की रात को बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसकी हालत बिगड गई। उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अनिल कुमार शहीद हो गए। Rewari News
बाइक रैली निकाली: शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन के साथ हजारों की संख्या में बाइक रैली निकालकर युवाओं के द्वारा देशभक्ति नारों के साथ गांव लाया गया। शहीद नायब सूबेदार अनिल कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया।
Rewari News : शहीद अनिल का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, युवाओं ने निकली बाइक रैली
अनिल सेना में 1999 में भर्ती हुए थे। अनिल कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, एक लड़का (15) एवं लड़की (17) हैRewari News
अंतिम संस्कार में ये हुए शामिल: इस मौके पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता डॉ. पवन कुमार धनवाल, मुकेश जूली, साधुराम सिंह, डॉ. गोबिंद शरण बागड़ी सहित आसपास के गांवों के लोग भी मौजूद रहे। Naib Subedar Anil Kumar