Haryana news: कोसली नागरिक अस्पताल में लगी हाईटैक मशीनें, हजारों लोगो को मिलेगा फायदा

KOSLI HOSPITAL GOVT

झाड़ली अरावली पॉवर कंपनी ने कोसली अस्पताल में किया सहयोग
Haryana news: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा कोसली के लोगों को अब प्राइवेट अस्पतालो से जेब नहीं कटवानी पडेगी। Kosli  स्थित नागरिक अस्पताल में अब लीवर व किडनी,  शुगर की जांच, CBC , LFT , KFT , प्लेटलेट्स गणना, ब्लड ग्लूकोज हेक्सोकाइनेस के लिए बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र व स्वचालित हिमेटोलॉजी एनालाइजर जैसी तकनीकी मशीनें लगाई जा चुकी है। Haryana news

बता दे कि मशीनो के अभाव में कोसली व आस पास के गांव के मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए निजी लैब में जेब कटवानी पडती थी। अब कोसली में काफी तकनीकी मशीने लगाई गई है।Haryana news

जानिए किन बीमारियों की होगी जांच

नागरिक अस्पताल कोसली में रक्त जांच के साथ ही लीवर, किडनी व शुगर सीबीसी, एलएफ़टी, केएफ़टी, प्लेटलेट्स गणना, ब्लड ग्लूकोज़ हेक्सोकाइनेस की जांच करा सकेंगे।Haryana news

अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र व स्वचालित हिमेटोलॉजी एनालाइजर भी लगाई जा चुकी है। यहां पर नई मशीने लगाने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही उनको रेवाड़ी या निजी अस्पतालों में नहीं जाना पडेगा

झाड़ली अरावली पॉवर कंपनी ने किया सहयोग

झाड़ली अरावली पॉवर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड की ओर से कोसली अस्पताल को उपकरण भेट किए है। सीएसआर के तहत स्वीकृत राशि के अंतर्गत इन सभी मशीनों को लगाया गया
डॉ. विशाल राव  SMO Kosli