Accident News: कापडीवास भिवाड़ी पैराफेरी मार्ग पर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

ACCIDENT

Accident News: कापडीवास भिवाड़ी पैराफेरी मार्ग पर सोमवार रात को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहींं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के मउ के गांव उमरी के रहने वाले डा जोंगेंद्र मलिक ने बताया उसका बेटा विशाल मलिक व पियूष् के साथ बाइक से कापडीवास होटल पर खाना खाने जा रहे थे।

bike

कापडीवास भिवाड़ी पैराफेरी मार्ग किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सडक पर गिर गए तथा घायल हो गए।

 

सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तथा दोनो धारूहेड़ा एक निजी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान विशाल मलिक ने दम तोड दिया। जांच ​अधिकारी एसआई दिनेश धारीवाल ने बताया कि ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।