Firing in Haryana: हरियाणा में करनाल के तरावड़ी अंजनथली रोड पर राहगीरों से लूट की वारदात की अंजाम देने पहुंच बदमाश व पुलिस बीच मुठभेड हो गई। । पुलिस ने तीनों बदमाशों को मौके पर दबोच लिया। मुठभेड में एक बदामश घायल हो गया।
तरावड़ी गई थी असंध CIA टीम
असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गई थी। उसी मामले में रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम यहां पर पहुंची थी।

पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड
जैसे की पुलिस तरावड़ी अंजनथली रोड पर पहुंची तो पुलिस ने बदमाशों घेर लिया। इसी बीच बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बरामद फायरिंग की तथा तीन बदमाशों के पकड लिया।
पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद इलाका DSP सहित, तरावड़ी व बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है।
वहीं मुठभेड में घायल हुए आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रही है जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
















