Haryana: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्ष गांठ पर रेजांगला युद्ध स्मारक पर फहराया तिरंगा

naresh scaled

Haryana: भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ एवं हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत रेजांगला परिवार एवं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल Rewari के स्टाफ और छात्रों ने युद्ध स्मारक पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र भक्ति का संकल्प लिया ।

re scaled
रेजांगला शौर्य समिति के संस्थापक महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने उपस्थित युवा पीढ़ी को आजादी के आंदोलन का स्मरण करवाते हुए आजाद भारत की स्वाधीनता को अक्षुण रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

भारत माता की जय , देश के शहीद अमर रहें, वंदे मात्रम के नारों से वातावरण गुंजायमन हुआ। इस अवसर पर कप्तान हरिओम यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, वार्ड पार्षद लोकेश यादव एडवोकेट, मैनेजर वी पी शर्मा ,हवलदार गजराज यादव, पीटीआई रविंद्र खत्री, राकेश खरखड़ा आदि उपस्थित रहे ।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan