Rewari News: राजवीर यादव ने शुरू की पदयात्रा, पोधारोपण करके जगाया अलख

rajvir yadav

Rewari News: समाजसेवी राजवीर यादव ने अपने चुनावी अभियान को लेकर पदयात्रा अभियान शुरू कर दिया है। राजवीर यादव ने जैतपुर से शुरू करके चिल्लर धनौदा राजावास से होते हुए गंगाचा जाट गंगा अहीर बीकानेर घासेड़ा किशनगढ़ से होते हुए बालावास जमालपुर पहुंचें। जमालपुर में रात्रि विश्राम किया तथा लोगो से अपने विचार शेयर किए।Rewari News

rajbir yadav

बता दे कि हरियाणा में अक्टूबर माह में चुनाव होने हैं हर पाटी अपने वोट बैंक को पटान के लिए तरह में जुगाड लगा रही है। कोई विकास के दावे करता है तो जाति के नाम पर लुभान की कोशिश कर रहा है।

पौधारोपण भी किया। यात्रा के दौरान राजवीर द्वारा त्रिवेणी पौधारोपण का भी कार्यक्रम साथ-साथ कर रहे हैं राजावास गांव में गांव के द्वारा राजवीर का स्वागत किया गया राजवीर द्वारा गांव गांव जाकर वोट मांगें।