Dharuhera News: कस्बे में जुआ खेलने वालों की सख्यां बढती ही जा रही है। पुलिस ने जगंल बेबलर कांप्लेक्स के पास बनी पार्किंग में जुआ खेलते हुए चार युवकों को काबू करके उनके पास से 25 हजार 520 रूपए नकदी बरामद की है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कांप्लेक्स की पार्किंग में जुआ खेला जा रहा है। टीम ने छापा मारा तो चार युवक जुआ खेलते हुए मिले।
पुलिस ने अलवर के थाना तिजारा के गांव बिचपुरी के रहने वाले नूर मोहम्मद के पास से 3700 रूपए, हरियाणा के पलवल हाल खोरी कंला थाना तावडू के रहने वाले गोविन्द के पास से 5600 रूपए, धारूहेड़ा के वार्ड 5 के रहने वाले कालू शर्मा के पास से 3400 रूपए, भिवाड़ी के नीलम चौक के रहने वाले झूलन महतो के पास 2920 रूपए बरामद किए।
वहीं बीच में पडे पैसे की गिनती की तो 9900 रूपए मिले तथा पुलिस ने कुल 25 हजार 520 रूपए जब्त करके जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।