RAILWAYSBREAKING NEWSGAMING UPDATEGURUGRAMHARYANARAJASTHANREWARI
Railways: हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली इन ट्रेनो में बढाए डिब्बे, यहा पढिए ट्रेनो के नाम

Railways: रेल में यात्रा करने वालों के लिए बडी राहत भरी खबर है। हरियाणा रेवाड़ी के रास्ते से गुजरने वाले 4 जोड़ी ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं। इन डिब्बो के बढाने से यात्रियों को भीड से निजात मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन चारों ट्रेनों में पिछले कुछ समय में यात्रियों की संख्या में काफी बढोतरी हुई है। इसी के चलते रेलवे ने इन चार ट्रेनो में डिब्बों बढाए गए है।
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
- गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 17 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 19 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 19 से 30 जुलाई तक तक तथा दादर से 20 से 31 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 17 से 31 जुलाई और उदयपुर सिटी से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 18 से 29 जुलाई तक और दादर से 19 से 30 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।