Rewari Crime: एडवोकेट पर कातिलाना हमला, पीट पीट कर किया अधमरा, छीन ले गए Mobile

MARPEET

Rewari Crime: धारूहेड़ा  के सेक्टर छह के पास लोर्ड वर्धमान बिल्डर के कानूनी केस देखने वाले एडवोकेट पर एक दर्जन लोगो ने हमला कर दिया। आरोपितो ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि उसका मोबाइल भी छीन ले गए।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के (Delhi news)  किलोकरी के रहने वाले कृष्णा दास एडवोकेट ने बताया कि वह लोर्ड वर्धमान बिल्डर के कानूनी केस देखता है। बिल्डर की ओर धारूहेड़ा में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट का कार्य जारी है। वह साईट आकर चैक कर रहा तथा किए गए कार्य की फोटोग्राफी कर रहा था कि उसी समय करीब एक दर्जन वहां आए तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियो ने पिल्लर तोड दिए। उसने बताया कि वह बिल्डर का वकील है, लेकिन उसकी नहीं सुनी। इतना ही उसका जबरदस्ती किडनेप कर लिया तथा उसकी जमकर पिटाई की। आरोपियो ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया। जब उसने शोर मचाया तो वहां पर कार्यरत कपंनी के कर्मचारियों ने छुडवाया। उसने डायल 112 पर कॉल किया।

पुलिस आने से पहले ही वे फरार हो गए। जाते जाते जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रामेश्वर, लाल सिंह सहित एक दर्जन लोगो पर मारपीट, तोडफोड, मोबाइल छीनने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।