मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: सिदी विनायक फर्म से लाखों का रूपए सामान चोरी

On: July 11, 2024 10:48 AM
Follow Us:

Dharuhera: औद्योगिक कसबे में चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। दो दिन पहले धारूहेड़ा एक निर्माणाधीन कंपनी से सामान चोरी कर ले गए थी वही बीती रात आलमगीरपुर से सिदी विनायक फर्म से लाखों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। जबकि यहां पर देखरेख दो कर्मचारी व रात के लिए चोकीदार भी लगाए हुए है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में आलमगीरपुर (राजपुरा) के पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सिदी विनायक फर्म मे पार्टनर है तथा अपने खेत में फैक्ट्री बना रहे है । जिसमे निर्माण का कार्य चल रहा है ।

यह भी पढ़ें  Haryana News: महिला कोच का किया तबादला, जानिए ऐसी क्या थी मजबूरी

जब वे कंपनी आए तो 16 पाईप, रोड 4 फुट के फरमे 4 पाईप, पाईप फोलडिंग 16 वीस, लगभग 900 kg सरीये, 24 इंच बोल्ट की पेटी-3, जीने की प्लेटे, जीने की पेडी 20 पीस समान चोरी होना पाया गया

मैनेजर व चौकीदार तैनात: देखरेख के लिए राजपुरा निवासी सवाचन्द, लुखी निवासी सत्यवान व यूपी के हुसेना हमीरपुर के रहने वाले भगवानदास को चौकीदार रखा हुआ है।

तीन लोगो की होने के बावजूद सामान चोरी होना बहुत ही गंभीर है। उनका आरोप है इस चोरी में ये लोग भी शामिल है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें  हवाई फायर करके दहशत फैलाने वाले तीन काबू, एक दिन रिमांड पर

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now