Murder in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सुठाना के पास एक दुकान की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर मर्डर कर लिया । Murder की सूचना से अफरा तफरी मच गई। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस के अलावा CIA की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
Kasola Police ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव रानौली प्राणपुरा निवासी दिनेश ने बावल रोड पर सुठानी में मसाले की दुकान है। शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। शुक्रवार रात वह अपने दोस्त के साथ दुकान पर बैठा था। जन्मदिन होने के कारण उसने अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए सुठाना के पास एक दुकान पर भेजा था।
मोमोज को लेकर हुआ झगडा
बताया जा रहा है कि मोमोज की दुकान पर खड़े एक शख्स ने किसी बात को लेकर दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिए। नौकर ने वापस दुकान पर आकर दिनेश को इसके बार बताया दिनेश तुरंत मोमेज की दुकान पर पहुंचा और उसने नौकर की पिटाई करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिए। उसके बाद वह दुकान पर आ गया।
कार सवार बदमाशों ने मारी गोलियां
रात को वह दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकलने वाला ही था। एक कार और बाइकों पर सवार होकर कुछ बदमाशों ने दिनेश पर फायरिंग कर दी। एक गोली दिनेश की छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जन्म दिन पर हत्या: बता दे कि दिनेश मृतक 5 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी 3 बड़ी बहनें और 2 छोटी बहनें हैं। दिनेश शादीशुदा था। उसका एक 5 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है।
कसोला पुलिस के अलावा CIA की टीमें छापेमारी कर रही हैं। गोली मारने वाले 2 हमलावरों की पहचान हो गई है। इनमें एक जलियावास गांव तो दूसरा गांव पातुहेड़ा का रहने वाला है।