Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में बृहस्पतिवार सुबह से रिमझिम वर्षा जारी है। जलभराव के चलते हाईव की सड़कें जलमग्न हो गईं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मालपुरा, सेक्टर छह व खरखडा के पास जलभराव होने की वजह से करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। सुबह से जाम के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जलभराव के चलते वाहन चालक काफी परेशान रहे। कस्बे में जगह जगह जलभराव देखने को मिला। दो दिन से हो रही बर्षा से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोवेश यही स्थिति रही। पैदल आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
अधूरे नाले बने आफत: हाइवे समय में शहर के नालों की सफाई भी उचित तरीके से नहीं हो पाई है। इससे बारिश पानी जमा हो गया। नालों की सफाई अधूरी होने की वजह से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। नगर परिषद की तैयारी भी बिल्कुल देखने को नहीं मिल रही है।
अब जागा एनएचएआई: हाइवे पर नालों की सफाई को लेकर प्रशासन अब गंभीरता दिखा रहा है। जबकि यह गंभीरता पहले ही दिखानी चाहिए थी। हाईवे पर टीम जलभराव को निकालने का प्रयास कर रहे है।
लेकिन पानी की निकासी के अभाव में समस्या गंभीर बनी हुई है। जाम के चलते हाईवे से जाने वाले वाहनो के चलते कर्मचारियों के साथ कच्चा मेटिरियल भी समय पर हीं पहुंच रहा है।