Haryana: Nh 48 Dharuhera सर्विस लाईन जलगग्न, नाला पानी में डूबा, कैसे कंपनियों में पहुचें श्रमिक.. Video

धारूहेड़ा में सर्विस लाईन जलगग्न, नाला पानी में डूबा, कैसे कंपनियों में पहुचें श्रमिक
धारूहेड़ा में सर्विस लाईन जलगग्न, नाला पानी में डूबा, कैसे कंपनियों में पहुचें श्रमिक

हाईवे क्रोसिंग के निए बनाया जाने वाला फुट ओवर​ब्रिज का कार्य अधर में लटका
Nh 48 Dharuhera:  दिल्ली जयपुर हाईवे पर सर्विस लाईन पर जलभराव से श्रमिक परेशान है। पानी इनता ज्यादा भर गया है नाला भी पानी में डूब गया है। जिससे चलते राहगिरोंं को भारी परेशानी उडानी पड रही है। जलभराव को लेकर एनएचएआई के अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। Nh 48 Dharuhera

बता दे हाईवे पर दिल्ली मार्ग पर मालपुरा के पास करीब आधा किलोमीटर तक जलभराव हो रहा है। पानी इतना ज्यादा है नाला भी दिखाई नहीं देता है। रात को कंपनियोंं से डयूटी करने वाले बडी संख्या में श्रमिक पैदल व बाइकों से मालपुरा में जाते है। जो कि यहां परर किराये पर मकान लेकर रह रहे है। जलभराव के चलते मजबूरी में पानी के अंदर से निकलना पडा है। Nh 48 Dharuhera

 

दूसरा कोई रास्ता नहीं नही है। हाईवे पर तीन किलोमीटर पर हाईवे क्रोसिंग की कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में लोगो को यहां से जाना मजबूरी बना हुआ है। श्रमिको ने पानी निकासी की मांग की ताकि आवागमन मे परेशानी नहीं हो।

SRP USHA MALPURAफुट ओव​रब्रित का कार्य कागजों में अटका: श्रमिकों के लिए हाईवे क्रोस करने केे लिए मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है तो पिछले तीन साल से केवल कागजों में अटका हुआ है। कई बार एनएचए अधिकारियों को लेटर भेजा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
उषा देवी, सरपंच मालपुरा