Haryana: हरियाली को लेकर वन विभाग की पहल: आधार कार्ड लाओ दस पौधे निशुल्क ले जाओ !

PODHAROPAN 2

Haryana: हरियाणा के​ जिला रेवाड़ी के बावल में वन विभाग की ओर हरियाली को बडी पहल की है। शहर व आस पास के गांवों में हरियाणा के लिए वन विभाग 90 हजार पौधे लगाएगा। पौधारोपण को लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली गई है। वन विभाग तीस हजार पौधे खुद तथा 60 हजार पौधे ग्राम पंचायत, सरकारी विभाग व आम लोगों को वितरित किए जाएंगे

BAWAL PED

Bawal news: वन विभाग के सब डिवीजन अधिकारी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग 90 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 60 हजार पौधे ग्राम पंचायत, सरकारी विभाग व आम लोगों को वितरित किए जाएंगे।

 

PODHAROPAN

एक आधार कार्ड पर 10 पौधे
विभाग के अनुसार कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क दस पौधे प्राप्त कर सकता है। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाना जरूरी है। ताकि पौधा बड़ा पेड़ बन सके। ग्राम पंचायत जरूरत अनुसार पौधे विभाग से ले सकती है। विभा का मकसद हरियाली को बढाना है।

जानिए कौन कौन से मिलेगे पौधे: गुलमोहर, शीशम, अम्लदास, नीम, पपड़ी, सिरस जाटी, पीपल, निम्बू, अमरुद, अनार, करूंजा, पापड़ी, पिलखन सहित अन्य फूल व छायादार पौधे दिए जाएंगे।