United Breweries: धारूहेड़ा गांव जोनियावास स्थित यूनाइटेड वेवरिज United Breweries)में एक कर्मचारी शराब पीकर आ गया। जब गार्ड ने उसे रोका तो उसे गाडी गलोज करते हुए धमकी दी।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला भोजपुर केगांव जगदीशपुर के रहने वाले पिंटू ने बताया कि वह कपंनी मे बतौर गार्ड कार्यरत है।
हाऊसकिपिंग (Housekeeping) करने वाल कर्मचाारी शोभित का जब मैने एल्कोहल टैस्ट किया तो उसके एल्कोहल टैस्ट मे एल्कोहल आ गई तो मैने अपने सिनियर सतीश सिक्योरीटी सुपरवाईजर को इस बार सूचित किया। शोभित ने मुझे साथ गाली गलोज की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।